कुश्ती में आंसू ने जीता कांस्य पदक

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) 1 से 7 फरवरी तक जागरेब क्रोएशिया देश में हुई वर्ल्ड सीनियर रैंकिंग कुश्ती चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ी पहलवान आशु ने ग्रीकोरोमन 67 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश व हरियाणा का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी पहलवान आशु ने 18 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। गुरुवार को मेडल लेकर स्कूल पहुंचे पहलवान आशु का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच साई हरगोविन्द, कुश्ती कोच संतोष, टिंकु, अनिकेत, संदीप व प्रदीप ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर पहलवान आशु का स्वागत किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि आशु एक बेहतरीन पहलवान है।

यह भी पढ़ें:– पहले पड़ाव में 100 नशा पीड़ितों को नशा मुक्त कर मुहैया करवाया जाएगा रोजगार

भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करता रहेगा। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि आशु भारतीय कुश्ती प्राधिकरण की टोपस स्कीम का खिलाड़ी है । जिसमें ओलम्पिक के लिए पहलवान तैयार किए जाते हैं। भविष्य में आशु ओलम्पिक में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। इस मौके पर पदक विजेता आशु ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य ओलंपिक में पदक लाना है। प्रताप स्कूल के साई अखाड़े में विशेष कोचों द्वारा अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है और एक अच्छी गुणवत्ता परख डाइट भी यहां पर मुहैया होती है। डाइट पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है जिसका शरीर को और ज्यादा फायदा मिलता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।