
Punjab Anti-drug Campaign: पटियाला। पंजाब में नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान अब जन-भागीदारी का रूप ले चुका है। राज्य के विभिन्न जिलों में आम नागरिक, ग्रामवासियों और शहरी वार्डों के लोग इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। वे गांव और वार्ड स्तर पर गठित नशा विरोधी समितियों से जुड़कर समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। Punjab News
इसी क्रम में रविवार को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पटियाला में आयोजित एक विशेष समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति समितियों के सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे अपने क्षेत्रों को नशे से मुक्त करने हेतु पूर्ण ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और कई अन्य विधायक भी उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री चीमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा: “वह दिन दूर नहीं जब पंजाब पूरी तरह नशामुक्त होगा। राज्य सरकार ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है और अब अन्य राज्यों तथा केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर बंदरगाहों के जरिए आने वाले मादक पदार्थों की आपूर्ति पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।” स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जानकारी दी कि जो युवा नशा छोड़ना चाहते हैं, उनके उपचार के लिए राज्य के अस्पतालों में समुचित दवाइयाँ और चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। Punjab News
”हमारा उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं”
उन्होंने कहा: “हमारा उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि हम इन युवाओं को पुनः सामान्य जीवन में लौटाकर उन्हें रोज़गार से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जो लोग पहले नशे के इंजेक्शन का प्रयोग करते थे, अब उन्हें यह उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा और उनकी जान भी बचाई जा सकेगी।”
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। अब तक सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है, ताकि समाज में नशा फैलाने वालों को स्पष्ट संदेश मिल सके कि ऐसे अपराध अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। Punjab News