कलानौर बॉर्डर पर एंटी नारकोटिक सेल की बड़ी कार्रवाई, करीब 50 लाख कीमत की 680 ग्राम हैरोइन (स्मैक) बरामद

Yamunanagar News
Yamunanagar News: कलानौर बॉर्डर पर एंटी नारकोटिक सेल की बड़ी कार्रवाई, करीब 50 लाख कीमत की 680 ग्राम हैरोइन (स्मैक) बरामद

जिला पुलिस द्वारा पिछले एक माह में नशा तस्करी के आठ मुकदमे दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया

  • इनमें से तीन मुकदमे कमर्शियल क्वांटिटी (व्यवसायिक मात्रा) के शामिल हैं

यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamunanagar News: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिला पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने कलानौर बॉर्डर पर की गई चेकिंग के दौरान नशा तस्करी का बड़ा खुलासा किया। टीम ने पल्सर बाइक पर सवार जीजा-साला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 680 ग्राम हैरोइन (स्मैक) बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। जिले में इस साल की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है। Yamunanagar News

एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दो युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर कलानौर बॉर्डर से गुजरने वाले हैं। उनके पास नशे की बड़ी खेप होगी, जिसे वे यमुनानगर शहर में बेचने के लिए लाने वाले हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, एएसआई जसबीर सिंह, जयपाल और रविंदर शामिल थे। इस सूचना पर टीम ने कलानौर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पल्सर बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उन्हें तुरंत काबू कर लिया गया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत सिंह को बुलाया गया, जिनकी मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 680 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान पुराना हमीदा आत्मा पुरी कॉलोनी निवासी अल्लादिया पुत्र आमिर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की कमला कॉलोनी निवासी अमजद पुत्र नशीम के रूप में हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी अल्लादिया के खिलाफ पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चार मामले नशा तस्करी, दो चोरी और एक अवैध शराब से जुड़ा है। अल्लादिया लंबे समय से हमीदा क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम कर रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके परिवार के अन्य सदस्य भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। उसके भाई के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं, जबकि मां पर भी नशा तस्करी का केस दर्ज है। यहां तक कि उसका दूसरा भाई भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त पाया गया है।

आलादीया का साला अमजद भी वांटेड | Yamunanagar News

आरोपी अमजद के खिलाफ उत्तर प्रदेश में धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) का केस दर्ज है। इतना ही नहीं, वह वर्ष 2024 से ही एंटी नारकोटिक सेल में नशा तस्करी के मामले में वांटेड चल रहा था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।

जिले में नशा तस्करी पर सबसे बड़ी पकड़

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि इस साल जिले में यह नशा तस्करी की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस खेप के पीछे और भी नेटवर्क सक्रिय हो सकता है, जिसकी जानकारी आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आ सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने के दौरान जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के आठ मुकदमे दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन मुकदमे कमर्शियल क्वांटिटी ( व्यवसायिक मात्रा) के शामिल हैं। जिनमे 507 ग्राम, 254 ग्राम व 680 ग्राम हैरोइन (स्मैक) शामिल है।

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि यमुनानगर पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नशा समाज और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करता है, इसलिए इसमें लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस हर स्तर पर निगरानी और कार्रवाई कर रही है।पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड, आपराधिक संपर्क और संभावित सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कर रही है। साथ ही, बाइक और अन्य सामान को जब्त कर उनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा सकें। Yamunanagar News

पुलिस अधीक्षक ने जिले के लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें नशे से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Supreme Court: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ये बड़ा आदेश जारी, कहा- देरी बर्दाश्त नहीं होगी