अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बीजेपी मंत्री का बड़ा बयान

Amritpal Singh
Anurag Thakur

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख (Amritpal Singh) अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भगोड़ा कितने दिन चलेगा, कानून के हाथ लंबे हैं। उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:– पंचकूला पार्क में बम शेल मिलने से दहशत, पुलिस में भी मचा हड़कंप

अमृतपाल का पूरा नेटवर्क तबाह: गोपाल राय

दूसरी ओर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने अमृतपाल सिंह (Waris Punjab De) की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी बात कही है। गोपाल राय ने कहा कि इस गिरफ्तारी से एक बड़ा संदेश गया है कि पंजाब में शांति भंग करने के लिए किसी को छूट नहीं दी जाएगी। अमृतपाल का पूरा नेटवर्क तबाह हो गया है।

मंत्री गोपाल राय ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को गिरफ्तार करने में पंजाब पुलिस को केंद्र सरकार का सहयोग मिला है। इनके सहयोग से पंजाब पुलिस को काफी बल मिला है। खालिस्तान आंदोलन की वापसी के सवाल पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पंजाब के लोग अब राज्य में अमन-चैन चाहते हैं। उन्होंने हिंसा का युग देखा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।