पंचकूला पार्क में बम शेल मिलने से दहशत, पुलिस में भी मचा हड़कंप

Panchkula News

बम शेल के साथ खेल रहे थे बच्चे, परिजनों को बताया

पंचकूला। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के पंचकूला जिले में सेक्टर-16 स्थित बुढ़नपुर पार्क (Panchkula News) में रविवार सुबह एक बम शेल मिलने से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। वहीं पुलिस विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो उनमें भी हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे पार्क में बच्चे बम शेल के साथ खेल रहे थे। पार्क में उपस्थित लोगों ने जब बच्चों को बम के साथ खेलते देखा तो तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 को दी। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद में डीएसपी सहित 21 लोग कोरोना संक्रमित

आसपास पुलिस सुरक्षा कड़ी

सूचना पाते ही आनन-फानन में सेक्टर-16 पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और खबर आग की तरह फैल गई। उसके बाद सेक्टर-14 थाना एसएचओ और क्राइम ब्रांच की टीम एवं डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। बम शेल होने की सूचना आर्मी को भी दी गई। (Panchkula News) पुलिस ने तुरंत ही बम शेल के आसपास रेत की बोरियां लगाकर उसे घेर दिया। पुलिस के अनुसार पार्क को खाली करा दिया है और आसपास पुलिस सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि बुढ़नपुर के समीप एक गंदा नाला पड़ता है। हो सकता है कि बम उसमें बहकर आ गया हो। उसके बाद किसी व्यक्ति ने यह उठाकर पार्क में रख दिया हो। जिस जगह बम पड़ा है, उसके आसपास कई कबाड़ की दुकानें भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि कोई कबाड़ी इस बम को कबाड़ में बेचने के लिए उठाकर लाया हो। गौरतलब है कि इससे पहले भी गंदे नाले के समीप बम शेल मिल चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।