अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों को विशेष प्रकोष्ठ से संपर्क करने की अपील

नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों से निकासी के लिए विदेश मंत्रालय के विशेष अफगानिस्तान सेल से जोड़े गये अतिरिक्त फोन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट में किया , “ हम अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह करते हैं कि वे हमारे विशेष अफगानिस्तान सेल से तुरंत संपर्क करें, यदि ऐसा पहले नहीं किया गया है।”

देश मंत्रालय के 24×7 विशेष अफगानिस्तान सेल में जोड़े गए निम्नलिखित अतिरिक्त नंबर हैं-

फोन नंबर: +91-11-49016783, +91-11- 49016784, +91-11-49016785
व्हाट्सएप नंबर: +91 8010611290, +91 9599321199, +91 7042049944
ईमेल: सिचुएशनरूम@एमईए.जीओवी.इन
पूर्व के संपर्क नंबरों का विवरण इस प्रकार है-
फोन नंबर: +91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785
व्हाट्सएप नंबर: +91-8010611290
ईमेल: सिचुएशनरूम@एमईए.जीओवी.इन
फोन नंबर: +919717785379
ईमेल: एमईएहेल्पडेस्कइंडिया@जीमेल.काॅम
प्रवक्ता के मुताबिक भारत ने कहा है कि वह सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है और काबुल हवाई अड्डे के वाणिज्यिक संचालन के लिए खुलने के बाद उड़ान की व्यवस्था करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।