कोरोना: देश में 24 घंटे में 37 हजार से अधिक नये मामले

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 37,571 नये मामले सामने आए है और इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 524 की कमी दर्ज की गई। देश में गुरूवार को 54 लाख 71 हजार 282 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 57 करोड़ 22 लाख 81 हजार 488 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,571 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 23 लाख 58 हजार 829 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 555 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख 61 हजार 635 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.12 फीसदी

इसी अवधि में सक्रिय मामले 524 घटकर तीन लाख 63 हजार 605 रह गये हैं। इस दौरान 540 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 33 हजार 589 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.12 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.54 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट में सक्रिय मामले घटे

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 486 घटकर 61082 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5557 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6214921 हो गयी है, जबकि 154 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135567 हो गया है।

कोरोना अपडेट राज्य:

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 1623 बढ़कर 179835 हो गये हैं तथा 19,296 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3567492 हो गयी है जबकि 197 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 19246 हो गयी है।
कर्नाटक : कोरोना के सक्रिय मामले 133 घटकर 21159 रह गये हैं। राज्य में 27 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 37,088 हो गया है। राज्य में अब तक 2876377 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु :ं सक्रिय मामलों की संख्या 219 घटकर 19864 रह गयी है तथा 29 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,639 हो गयी है। राज्य में 2541432 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 15738 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1969169 हो गयी है जबकि 13696 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 62 घटकर 9653 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,337 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1512999 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 6865 रह गये हैं, जबकि अब तक 3852 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 643318 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 15 घटकर 959 रह गये हैं। वहीं 989485 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13551 है।
पंजाब : सक्रिय मामले 26 बढ़कर 571 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583205 हो गयी है जबकि 16,347 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले तीन घटकर 183 हो गये हैं तथा अब तक 814994 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,078 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।