10वीं व 12वीं कक्षा की विशेष अवसर परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Board) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो 10वीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए विभिन्न कारणों से आवेदन नहीं कर पाए और परीक्षा से वंचित रह गए थे, ऐसे परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल-2023 में एक विशेष परीक्षा का आयोजन करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके लिए अंतिम तिथि 7 अप्रैल निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका 10वीं मार्च-2022 की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल थे तथा मार्च-2023 में आयोजित करवाई गई परीक्षा में किन्हीं कारणों से आॅनलाईन आवेदन नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़ें:– गजब: Bhiwani की लड़की ने चमकाया देश का नाम, जीता स्वर्ण पदक

ऐसे परीक्षार्थियों के भविष्य के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा 5 हजार रुपए प्रति छात्र एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ 6 से 10 अप्रैल तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक पर पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए अप्रैल-2023 की विशेष अवसर परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है। (Board of School Education Haryana) उन्होंने बताया कि अप्रैल-2023 की परीक्षा हेतु सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र भिवानी मुख्यालय पर होगा। विद्यालय मुखिया व परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर बोर्ड की अधिकारिक साइट पर विजिट करते रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here