गजब: Bhiwani की लड़की ने चमकाया देश का नाम, जीता स्वर्ण पदक

Bhiwani

स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज नीतू को नोटों की माला से किया सम्मानित

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी को बॉक्सरों की नगरी माना जाता है, यहां के बॉक्सरों ने विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाते हुए समय-समय पर विश्व भर में देश का नाम रोशन करने का काम किया है। इन्ही मुक्केबाजों की फेहरिस्त में अब नीतू घणघस का नाम भी जुड़ गया, जिन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर ना केवल देश का नाम रोशन किया है, बल्कि बेटियों का मान बढ़ाने का काम किया है। यह बात गोल्डन गर्ल को गाँव धनाना की तरफ से सम्मानित करते हुए डॉ. फूल सिंह धनाना ने कही। इस दौरान स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज नीतू को नोटों की माला से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ. फूल सिंह ने कहा कि नीतू घणघस ने अपने दमदार मुक्कों की बदौलत विश्व भर में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का काम किया है। वहीं नीतू घणघस ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच जगदीश सिंह, पिता जयभगवान, माता मुकेश देवी व ताऊ रणबीर प्रधान को देते हुए कहा कि वे आज जिस मुकाम पर अपने कोच व परिजनों के उत्साहवर्धन की बदौलत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।