पशु पालन विभाग में 345 वेटरनरी इंस्पेक्टरों की चरणबद्ध भर्ती को मंजूरी

Chandigarh News
Chandigarh News: पशु पालन विभाग में 345 वेटरनरी इंस्पेक्टरों की चरणबद्ध भर्ती को मंजूरी

150 पद पहले चरण और शेष 195 पद अगले वित्त वर्ष में भरे जाएंगे

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने मंगलवार को घोषणा की कि वित्त विभाग ने पशु पालन विभाग में 345 वेटरनरी इंस्पेक्टरों की चरणबद्ध भर्ती संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जारी प्रेस बयान में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पशु पालन विभाग में इस समय वेटरनरी इंस्पेक्टरों के कुल 2010 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 345 पद वर्तमान में खाली हैं। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने इन 345 रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने की मंजूरी दे दी है, जिनमें से 150 पद पहले चरण के तहत चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान भरे जाएंगे और शेष 195 पद अगले वित्त वर्ष 2026-27 में दूसरे चरण में भरे जाएंगे।

वित्त मंत्री, जो कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन भी हैं, ने बताया कि पंजाब स्टेट वेटरनरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान मौजूदा रिक्त पदों को भरने की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पशु पालन विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य की 22 वेटरनरी पॉलीक्लिनिकों में इलाज करवाने वाले पशुओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे विभाग में स्टाफ की कमी महसूस की जा रही है।

पंजाब के पशुपालकों को निर्बाध और कुशल पशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी 345 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पशु पालन विभाग राज्य में 22 वेटरनरी पॉलीक्लिनिक, 1,367 पशु अस्पताल और 1,489 पशु डिस्पेंसरी के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पशुओं की बेहतर देखभाल हेतु निर्बाध सेवा सुनिश्चित करते हुए विभाग को मजबूत बनाने का प्रयास है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:-  श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, कार्यों से होंगी नई पीढियां प्रेरित- मुख्यमंत्री