नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। MSP Kisan News: केंद्र सरकार ने रबी फसल वर्ष 2026 -27 के लिए गेहूं सहित चुनींदा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गेहूं की एमएसपी 2585 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके अलावा जौ का एमएसपी 2150 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5875 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 7000 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों या रेपसीड 6200 रुपये प्रति क्विंटल और सैफफ्लवार 6540 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। MSP Kisan News
यह भी पढ़ें:– Chikungunya: संगरूर ज़िले में संभावित चिकनगुनिया का प्रकोप, मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी