आढ़ती एसोसिएसन के अध्यक्ष रंजीव रहेजा नियुक्त

दविंदर गोयल को बनाया गया ब्लॉक अबोहर का सलाहकार

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) भारतीय किसान यूनियन खोसा के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन नई अनाज मंडी में जिला प्रधान हरदीप सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में फसलों की बोली सुचारु रुप करवाने सहित धान की बिक्री पर किसानों की होने वाली लूट संबधी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सीनियर उपाध्यक्ष बब्बल बुट्टर, जिला सलाहकार दलजीत सिंह गोल्डी, अजय वधवा, जतिंदर औलख, निशान सिंह, गुरमीत सिंह औलख, बक्शीश सिंह संधू, विक्रम तिन्ना, अश्विनी सेतिया दविंदर गोयल, गुलशन कुक्कड़, सनी फुटेला, विंकल वधवा, राहुल गुंबर, साहिल गगनेजा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेता की थाने में हुई जमकर धुनाई, लाइन हाजिर किये गए पुलिसकर्मी

बैठक में संबोधन करते हुए बुट्टर ने कहा कि किसान के साथ व्यापारी और मजदूर के साथ गहरा रिश्ता है इसलिए यूनियन के साथ व्यापारियों को जोड़ने का अभियान चलाया गया है जिसके तहत सर्वसम्मति से आढ़ती एसोसिएसन के अध्यक्ष रंजीव रहेजा को जिला फाजिल्का का प्रैस प्रभारी व कैश्यिर दविंदर गोयल को ब्लॉक अबोहर का सलाहकार नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही उक्त दोनों पदाधिकारियों को मंडी में किसानों को आने वाली समस्याओं के निवारण संबंधी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिला प्रधान हरदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर झोने की खरीद पर किसानों को समस्याओं संबधी जानकारी दी जाएगी। सरकारी अधिकारियों की लापारवाही से पिछले वर्ष की तरह शेलर मालिकों ने किसानों की लूट जारी रखी तो मंडी को ताला लगा दिया जाएगा तथा सरकार को एमएसपी पर किसानों का दाना-दाना एजेंसियों को खरीदना पड़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।