अगले सप्ताह से गौवंश के गले में डाली जाएगी रेडियम बैल्ट

लंपी स्किन बीमारी के चलते 2500 गौवंश का किया इलाज

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) जिस समय कोरोना का दौर चला तो मानव जाति ने स्वयं के बचाव के लिए अनेकों प्रयास किए। लेकिन अभी बेजुबान गौवंश को लंपी स्किन नाम कि बीमारी ने घेरा तो स्वयं गौवंश अपने लिए कुछ करने को जब असहाय नजर आई। अबोहर में सेवा परमो धर्म समिति का गठन कर युवाओं ने गौवंश के बचाव हेतू शहरवासियों की मदद से टीम ने मिलाकर इस बीमारी की रोकथाम हेतु प्रयास करते हुए शहर कि तकरीबन 2500 गौ माताओं का उपचार किया। सेवा परमो धर्म अबोहर कि टीम के सदस्यों ने बताया कि मानवता के लिए एक कदम ओर बढ़ाते हुए अगले हफ्ते से अपना नया मिशन शुरु करने जा रही है जिसमें शहर कि सभी गौवंश के गले में रेडियम की बेल्ट डाली जाएगी। ताकी आने वाले सर्दी के मौसम में जानवरों के कारण होने वाले हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। सेवा परमो धर्म अबोहर के सेवादार राजेश शर्मा ने बताया कि गौवंश के साथ-साथ उनकी टीम कुत्तों, बिल्लियों या अन्य पशु पक्षियों की भी सेवा दिलोजान से करती है।

यह भी पढ़ें:–  आढ़ती एसोसिएसन के अध्यक्ष रंजीव रहेजा नियुक्त

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।