घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Ahmedabad News
Threat Mails to Schools: अब अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी!

कैराना। नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-28 की निर्वाचित महिला सभासद ने सगे भाइयों समेत बीस लोगो के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। सभासद ने स्थानीय सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन व पूर्व नपा अध्यक्ष हाजी अनवर हसन पर भाजपा ज्वॉइन करने की रंजिश में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी विनी चौधरी ने एसपी शामली अभिषेक झा के आदेश पर कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराया है। बताया कि वह नगर के वार्ड संख्या-28 से निर्वाचित सभासद है। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की थी, जिसकी रंजिश के चलते क्षेत्रीय विधायक चौधरी नाहिद हसन व पूर्व नपा चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी थी। यह बात उन्होंने मीडिया में आकर बताई थी, तभी से ही उन्हें व उनके परिवार के लोगो को परेशान किया जा रहा है। विगत 18 मार्च 2024 की रात्रि करीब दस बजे वह परिवार के लोगो समेत मोहल्ला आलकलां स्थित अपनी मार्किट में थी।

तभी कुछ लोगो ने वहां पहुंचकर उसके बच्चों के साथ में मारपीट की। इसके बाद, वह बच्चों के साथ में अपने घर आ गई। इसी दौरान आरिफ, इमरान, इरफान, आसिफ, गुलवेज, सावेज, सैफुउल्ला, इमरान, मुकरिम, मुस्तफा, सद्दाम, मुंशाद, सादिक, अमजद, अमन, दानिश, साईन उर्फ ठेला, इरशाद सडू, सुहैल व मुकीम लाठी-डंडों व हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही उसके व बच्चों के साथ में गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी, जिसके फोटो व वीडियों उसके पास उपलब्ध है। आरोपियों ने उसकी ननद व सास के साथ में छेड़छाड़ भी की और उनके कपड़े फाड़ दिए। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की, बल्कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसके पति ईनाम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने महिला सभासद की ओर से मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here