आधा दर्जन नामजद व पांच-दस अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। रात्रि के समय हथियारों से लैस होकर खेत में घुसने व कृषि भूमि में लगे सीमेन्ट के खम्भे व की गई तारबन्दी, बाड़ उखाड़ लगभग 10 फीट भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक बुजुर्ग किसान ने टाउन पुलिस थाना में आधा दर्जन नामजद व पांच-दस अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बनवारी लाल (75) पुत्र वीरूराम बिश्नोई निवासी वार्ड छह, चक दो एमडब्ल्यूएम ए, मैनावाली पीएस टाउन ने रिपोर्ट पेश की कि उसकी कृषि भूमि चक दो एमडब्ल्यूएम ए में है। वहां पर वर्तमान में रिहायशी ढाणी बनाकर निवास कर रहा है। Hanumangarh News
ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ बिश्नोई निवासी चौहिलांवाली उसका पड़ोसी किसान है। ओमप्रकाश ने 15 मई को अपनी कृषि भूमि की पैमाइश करवाई थी। उक्त पैमाइश की कोई भी सूचना उसे नहीं दी गई। पैमाइश वाले दिन वह बाहर गया हुआ था। जब पटवारी व दो-तीन अन्य पैमाइश करने लगे तो मौके पर उसका पोता जो ढाणी में निवास करता है, आ गया। उसने कहा कि मेरे दादा बाहर गए हुए हैं, उनके आने पर पैमाइश कर लेना। उसके पोते ने फोन पर बात करवाई तो उसने कहा कि वह कल आ जाएगा। मेरे आने के पश्चात मेरे सामने ये पैमाइश कर लेना लेकिन ओमप्रकाश व पटवारी ने जबरदस्ती मूल पत्थर लाइन से पैमाइश न करते हुए खाले से पैमाइश की।
ओमप्रकाश को पटवारी निशानदेही देकर वापस चले गए
ओमप्रकाश को पटवारी निशानदेही देकर वापस चले गए। अगले दिन 16 मई की रात्रि करीब 9 बजे ओमप्रकाश, रविन्द्र उर्फ ठाकर, राजेन्द्र पुत्र दलीप निवासी चौहिलांवाली, अखराम पुत्र रामप्रताप, दिनेश, रायसाहब पुत्र अखराम निवासी चक दो एमडब्ल्यूएम ए व 5-10 अन्य व्यक्ति खेत में जबरदस्ती जेसीबी, दो कार व दो मोटर साइकिल लेकर घुस गए। खेत में जबरदस्ती घुसकर उसकी कृषि भूमि पर जेसीबी चलाकर व उसकी लगी बाड़ व सीमेन्ट के खम्भों पर की गई तारबन्दी उखाड़ने लगे। ओमप्रकाश के पास बन्दूक थी व अन्य कुल्हाड़ी, गण्डासी व कापे से लैस थे। उसने इन्हें रोका तो इन लोगों ने धमकी दी कि हम तो उक्त भूमि पर कब्जा करेंगे। अगर तुम बीच में आए तो तुम्हें गोली मारकर जान से मार देंगे।
उससे व उसके परिवार के साथ गाली-गलौज करने लगे। वह इन्हें देखकर घबरा गया व अपनी ढाणी में बने मकान में जाकर दरवाजा बन्द कर लिया। इन लोगों ने उसकी कृषि भूमि में लगे सीमेन्ट के खम्भे व की गई तारबन्दी, बाड़ उखाड़ दी। लगभग 10 फीट भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया। जाते-जाते इन लोगों ढाणी के बाहर से उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
घर में घुसकर की मारपीट, गण्डासी से वार कर मारी चोटें
हनुमानगढ़। घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट करने व गण्डासी से वार कर चोटें मारने का मामला सामने आया है। हमले में दो भाई घायल हो गए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार राजवीर (24) पुत्र मेजर सिंह निवासी वार्ड 30, चक 13 एचएमएच, अमरपुरा थेड़ी हाल वार्ड 38, रूपनगर, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 15 मई की शाम लगभग 7 बजे वह व उसके भाई नानक, वाहेगुरु सिंह घर पर थे। इतने में जसवीर पुत्र हाकम सिंह, महावीर सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी भद्रकाली रोड, टाउन आए और घर में घुसकर तीनों को गालियां निकाली व थाप-मुक्कों से मारपीट की।
हमले में घायल हुए दो भाई, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लाठियां बरसाने लगे। जसवीर ने उसके हाथ पर गण्डासी की चोट मारी। जसवीर ने उसके भाई वाहेगुरु सिंह के सिर में गण्डासी से वार कर चोटें मारी। शोर सुनकर आसपास के लोग भाग कर आए और बीच-बचाव करवाया। अन्यथा यह लोग उन्हें जान से मार देते या गम्भीर चोटें पहुंचाते। मारपीट में चोटें लगने पर उसे व उसके भाई वाहेगुरु सिंह को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसे चिकित्सालय से छुट्टी मिल गई जबकि उसका भाई वाहेगुरु सिंह अब भी भर्ती है। उसके सिर में गम्भीर चोटें लगी हैं। राजवीर के अनुसार जसवीर वगैरा अब भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल बाबूलाल के सुपुर्द किया है।
Narendra Modi Bikaner Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार बीकानेर पहुंच रहे हैं प्रधा…