25 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार

25 grams of heroin sachkahoon

टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस ने हेरोइन सहित बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। सीआईए टोहाना पुलिस टीम एएसआई औमप्रकाश के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब अम्बेडकर चौक रतिया रोङ टोहाना पहुंची तो बराड़ चौक की तरफ से दो बाइक सवार युवक सामने पुलिस को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे।

शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम राजन निवासी आदर्श कालोनी भूना रोङ टोहाना व जगजीत उर्फ बिट्टु निवासी अम्बेडकर चौक टोहाना बताया। मामले की कार्यवाही कर रहे एएसआई औमप्रकाश ने बताया कि आरोपियों से हेरोइन के साथ 5 हजार रुपये भी बरामद हुए है। पुछताछ पर आरोपियों नें बताया कि उन्होंने यह रुपये हेरोइन बेचकर कमाये है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। पुलिस ने सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here