हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश पावन एमएसजी अ...

    पावन एमएसजी अवतार माह में छठे दिन जारी रहा सेवा का महाकुंभ, गठिया के मरीजों को मिली राहत

    Free Health Check-up Camp
    Free Health Check-up Camp: सरसा। शिविर में गठिया ग्रस्त मरीजों की जांच करते विशेषज्ञ चिकित्सक व जांच करवाने के लिए पहुंचे मरीज अपनी बारी का इंतजार करते हुए। छाया: सुशील कुमार

    आत्मनिर्भर मुहिम के तहत पूज्य गुरु जी व उनकी बेटी हनीप्रीत जी इन्सां द्वारा 5 अति जरूरतमंद परिवारों को दी गई सिलाई मशीनें

    • शिविर में देश के विभिन्न शहरों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

    सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Free Health Check-up Camp: वर्तमान दौर में बीमारियां आम बात है, लेकिन समाज में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बीमारी का पता होने के बाद भी महंगे उपचार के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं और इसी परेशानी में जीवन जीने को मजबूर होते हैं। ऐसे लोगों के लिए पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा डेरा सच्चा सौदा में लगवाए जा रहे विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर वरदान साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में गठिया (जोड़ों के दर्द) रोग से पीड़ित मरीजों की विशेष जांच की गई।

    सेवा के इस महाकुंभ में विभिन्न शहरों से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार एवं परामर्श दिया। विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में गुरुग्राम से रुमेटोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. इंद्रजीत अग्रवाल, रेवाड़ी से डॉ. रामनिवास, सरसा से डॉ. शेहिल, टोहाना से डॉ. नैंसी तथा फरीदकोट से डॉ. यशप्रीत ने अपनी सेवाएं दीं। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल से सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां, डा. मीनाक्षी इन्सां, डॉ. संदीप भादू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वेदिका और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. जसविंद्र सहित अन्य चिकित्सकों ने भी मरीजों की जांच की। शिविर में बड़ी संख्या में गठिया व जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ दैनिक जीवन में सावधानियां बरतने, संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम और फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन में पैरामेडिकल स्टाफ तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने भी योगदान दिया।

    छाया: सुशील कुमार

    सेवादारों ने पंजीकरण से लेकर मरीजों को जांच कक्ष तक पहुंचाने और अन्य सुविधाओं में पूरा सहयोग किया। शिविरों में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले लोगों ने पूज्य गुरु जी और डेरा सच्चा सौदा का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि आज के समय में ज्यादातर लोग बीमारियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक मजबूरियों के चलते काफी लोग अपना उपचार नहीं करवा पाते हैं, ऐसे लोगों के लिए ये कैंप वरदान हैं। रविवार 18 जनवरी को शिविर के तहत नेत्र रोग, त्वचा रोग और न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों से संबंधित रोगों) की जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा हर वर्ष पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन एमएसजी अवतार माह सृष्टि की सेवा को समर्पित रहता है। इस दौरान पूज्य गुरु जी के साथ साध-संगत मानवता भलाई के 172 सेवा कार्य करती है।

    छाया: सुशील कुमार

    आगामी कैंपों का विवरण | Free Health Check-up Camp

    • 18 जनवरी, रविवार, चमड़ी के रोग, न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों के रोग), आंखों के रोग, पेट एवं लीवर के रोग की जांच
    • 19-21 जनवरी, सोमवार- बुधवार, आयुर्वेदा का कैंप
    • 20 जनवरी, मंगलवार, कैंसर रोग की जांच
    • 22 जनवरी, वीरवार, शुगर व थायराइड रोग की जांच
    • 26 जनवरी, सोमवार, कान-नाक व गले रोग की जांच
    • 19-31 जनवरी, सोमवार-शुक्रवार, नेचुरोपैथी का कैंप

    समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

    यह भी पढ़ें:– सेवा का महाकुंभ: जरूरतमंदों के लिए वरदान बना नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों लोगों ने करवाई हृदय जांच