Hanumangarh: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले भर में ‘एÓ श्रेणी नाकाबंदी

एसपी-एएसपी ने नाकों का किया निरीक्षण

हनुमानगढ़। पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार हनुमानगढ़ जिले में बुधवार की रात्रि 10 से 12 बजे तक दो घंटे तक सभी थाना क्षेत्रों के महत्वपूर्ण पॉइंटों पर ‘एÓ श्रेणी नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी भी मौजूद रहे तथा सभी वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई। Hanumangarh News

नाकाबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी के साथ-साथ ऐसे वाहन चालक जिनकी ओर से ब्लैक फिल्म, अधूरे कागजात, बिना नम्बर प्लेट/फर्जी नम्बर प्लेट के वाहन परिवहन किया जा रहा था, उनको प्रमुखता से चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरी शंकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने नाकाबंदी स्थलों पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सिटी मिनाक्षी, जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़, टाउन थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा भी मौजूद रहे। Hanumangarh News