53वें दिन भी जारी रही आशा कर्मचारियों की हड़ताल

Bhiwani News
धरने पर बैठी नारेबाजी करती आशा वर्कर्स।

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। अपनी मांगों को लेकर आशा कर्मचारियों (Asha Workers) का धरना शुक्रवार को 53वें दिन में प्रवेश कर गया है। इससे पहले 25 सितंबर को जेल भरो आंदोलन भी किया गया। ततपश्चात स्टेट बॉडी के सदस्यों से सरकार आशाओं से बातचीत के लिए कहा। फिलहाल वार्ता जारी है, लेकिन भारी संख्या में शुक्रवार को भिवानी के लघु सचिवालय के सामने आशा वर्कर्स एकत्रित हुए। इस मौके उन्होंने बताया कि उनकी हड़ताल 53वें दिन में प्रवेश कर गई है। 25 सितंबर के जेल भरो आंदोलन के बाद आशाएं सरकार पर दबाव बनाकर उन्हें बातचीत के लिए राजी किया। Bhiwani News

उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है और सरकार की तरफ से सकारात्मक जवाब आया तो वे सरकार का स्वागत करते हुए धरने को उठा लेंगी, नहीं तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि चाहे वर्ष 24 तक ही उन्हें हड़ताल पर क्यों न बैठना पड़े, आशा इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आशाएं पीछे हटने वाली नहीं, सरकार उनकी मांगों को माने। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– गाड़ी में सवार बिठाकर मारपीट व लूटपाट के चार आरोपी दबोचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here