…जब भेड़ों ने चढ़ा ली भांग तो फिर ऐसा हुआ असर कि…

Viral News
...जब भेड़ों ने चढ़ा ली भांग तो फिर ऐसा हुआ असर कि...

Viral news: मामला ग्रीस (Greece) थिसली के अल्मिरोस (Almyros) शहर का है। शहर के पास में ही एक भेड़ों के झुंड ने ग्रीन हाउस के अंदर उगी हुई भांग गलती से खाकर अजीब सा व्यवहार करने लगी। यह खुलासा भेड़ चराने वाले चरवाहे ने न्यूजवीक की रिपोर्ट में किया। पिछले दिनों से ग्रीस, लीबिया, तुर्की और बुल्गारिया में आए तूफान डेनियल के बाद से ही भेड़ें बाढ़ से बचने के लिए इधर-उधर की शरण ले रही थी। इसी दौरान भेड़ें ग्रीन हाउस के अंदर घुस गई और उसके अंदर उगाई गई चिकित्सीय भांग को चट कर गई। Viral news

थोड़ी देर बाद उनके पास पहुंचे चरवाहे ने देखा तो भेड़ों के अजीब से व्यवहार को देखकर दंग रह गया। चरवाहे ने एक न्यूजपेपर की बेवसाइट को बताया कि मुझे नहीं पता कि यह कब हो गया और कैसे हो गया। उसने बताया कि हमने हीटवेव के कारण पहले ही सारा प्रोडक्शन खो दिया था। बाद में बाढ़ ने लगभग सब कुछ खत्म कर दिया और अब यह झुंड ग्रीन हाउस में घुसकर सब चट कर गया। उसने कहा कि ईमानदारी से कहंू तो मुझे नहीं पता कि इस बारे में मुझे क्या कहना चाहिए? viral news

वहीं फार्म के मालिक ने बताया कि भेड़ों को खाने के लिए हरी-हरी घासनुमा चीज मिली और उन्होंने उसे खा लिया और उसे खाकर बकरियों की तुलना में भेड़ें ज्यादा ऊंचा-ऊंचा उछलने लगी। जो पहले कभी नहीं हुआ। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2017 से ही मेडिकल प्रपज से ग्रीस में भांग उगाना वैध है। 2023 में ही देश ने अपने पहले औषधीय कैनबिस प्रोडक्शन प्लांट का उदघाटन किया। मीडिया आउटलेट के अनुसार चिकित्सा उपयोग के लिए भांग की खेती ने देश के लिए बहुत ही खास अवसर प्रदान किए हैं। Viral news

यह भी पढ़ें:– Alien News: अंतरिक्ष में मिले एलियन के प्रूफ, नासा हुई उन्हें खोजने में मसरूफ