पिहोवा की बैटी पलक सैनी ने ये कार्य कर, अपने मां-बाप का किया नाम रोशन

Pihova
Pihova पिहोवा की बैटी पलक सैनी ने ये कार्य कर, अपने मां-बाप का किया नाम रोशन

पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा पलक सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूडो में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे एशिया में देश का नाम रोशन किया है। चेयरपर्सन पूनम काहड़ा ने बताया कि केरल के कोच्चि में साउथ एशियन जूडो चैंपियनशिप में पलक ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल कर पिहोवा के साथ साथ अपने देश का भी नाम रोशन किया हैं ’ कोच रामनिवास ने कहा कि पलक सैनी होनहार खिलाड़ी है। उसमें जीत का जज्बा रहता है। पिछले महीने पटियाला में भारतीय टीम सिलेक्शन का ट्रायल था।

जिसमें 10 महिला व पुरुषों ने ट्रायल दिया था। इनमें अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पलक सैनी व पिहोवा की शिवानी का राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ था। इस प्रतियोगिता में बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, मालदीव, नेपाल, भूटान व भारत सहित सात देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें पलक सैनी ने सीनियर वूमेन जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन काहड़ा ने पलक सैनी गोल्ड मैडल व कोच रामनिवास को पुष्प देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल शोबे मैथ्यू ने बताया कि पलक पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी नंबर एक पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here