आगे बन रही पीछे से टूट रही सड़क, लोगों ने रुकवाया कार्य

Sirsa News
टूटी सड़क दिखाते लोग।

बोले : घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है

  •  जेई बोले : ताजा बनी है सड़क, अभी सेट नहीं हुई | Sirsa News

ओढां (सच कहूँ/राजू)। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सरसा जिले में ओढां (Odhan) क्षेत्र के गांव फग्गू से झोरड़रोही के लिए बनाई जा रही 6 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी होने से पहले की टूटनी शुरू हो गई है। इस मामले में लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क में निम्न स्तर की सामग्री बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। सड़क के लिए करीब सवा करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है। Sirsa News

गांव फग्गू निवासी भोला सिंह, काला सिंह, दर्शन सिंह, काला सिंह व काका सिंह आदि ने बताया कि झोरड़रोही से उनके गांव के लिए सड़क का निर्माण हो रहा है। विभाग ने बीते दिन ही सड़क बनाई है। सड़क अभी पूरी तरह से बनी भी नहीं और पीछे से टूटनी शुरू हो गई है। लोगों ने हाथों से सड़क के तारकोल को उखाड़कर दिखाते हुए कहा कि जब हाथों से सड़क की सामग्री उखड़ रही है तो जब इस पर वाहनों का आवागमन होगा तो क्या स्थिति होगी? लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर निम्न स्तर की सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें संबंधित विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते इस तरह की सामग्री लग रही है। Sirsa News

उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी आकर सड़क का निरीक्षण करते हुए उन्हें पूरी तरह आश्वस्त नहीं करते तब तक वे कार्य फिर से शुरू नहीं होने देंगे। ग्राम सरपंच रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि सड़क में एक तो निर्माण सामग्री पर्याप्त मात्रा में नहीं लग रही और दूसरा सड़क बनाते समय नीचे से सफाई का ध्यान न रखते हुए मिट्टी पर ही बजरी व तारकोल डाल दिया गया। जिसके चलते अभी से ही सड़क उखड़नी शुरू हो गई है। लोगों ने कार्य रुकवाया है। वहीं जब इस बारे विभाग के एसडीओ भूप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अभी सांसद के जनसंवाद कार्यक्रम में है।

ये सड़क करीब एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से 6 किलोमीटर के क्षेत्र में बन रही है। सड़क में किसी तरह की लीपापोती नहीं है। लोग ताजा बनी सड़क को उखाड़ रहे हैं। रोड अभी सेट नहीं हुई है। पीछे से सड़क में कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है।
                                                                                           – गुरप्रीत सिंह, जेई (मार्केटिंग बोर्ड)।
यह भी पढ़ें:– मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग