चिदंबरम से तिहाड़ जेल में मिले अशोक गहलोत

Ashok Gehlot, Chidambara,

गहलोत ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें जल्द ही जमानत मिलेगी। Ashok Gehlot

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। इस दौरान चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम भी मुख्यमंत्री के साथ थे। चिदंबरम से मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें जल्द ही जमानत मिलेगी। चिदंबरम पर कोई केस है ही नहीं, उन्हें षड्यंत्र करके जेल में बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी केस और आरोप के अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी की गवाही के आधार पर चिदंबरम को जेल में बंद कर दिया गया है। पूरा देश यह सब देख रहा है और एनडीए सरकार को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है : गहलोत

गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से बात की और जयपुर में उनका बयान जारी किया गया। उन्होंने कहा कि चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट एक मामले में जमानत दे चुका हैं, इसके बाद दूसरे केस में भी वहीं बातें रखी जाती हैं। इस तरह से देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।गहलोत ने कहा कि मैं जब चिदंबरम से मिला तो उन्हें आज भी देश की चिंता है। हम जब बात कर रहे थे तो देश जो स्लोडाउन हुआ है, मंदी का जोर चल रहा है उस पर चिदंबरम चिंतित थे। देश का एक्सपोर्ट कम हो रहा है, इन सब बातों पर चिदंबरम जेल में बैठे-बैठे चिंता कर रहे हैं।

  • गहलोत ने कहा कि चिदंबरम ने 45 साल तक देश की सेवा की है, उसका एनडीए सरकार ने यह इनाम दिया है।
  • हम दोनों 25 साल पहले पीवी नरसिंहाराव सरकार में एक साथ मंत्री थे।
  • उस समय से चिदंबरम को देश की चिंता करते हुए देख रहा हूं।
  • गहलोत ने कहा कि विभिन्न राज्यों में 80 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो चुके हैं।
  • राज्यों में नेताओं पर केस बनाए जाने की में प्रधानमंत्री कार्यालय मॉनिटरिंग करता है, टारगेट तय किए जाते हैं।
  • टेलीफोन पर बातचीत करते हुए भी लोग डरते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।