मैरीकॉम टोक्यो ओलंपिक के एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप में शामिल

Mary Kom

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की स्टार महिला मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम (meri come) को अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए 10 दिग्गज एथलीट एम्बेसेडरों की सूची में जगह दी गई है। छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की खेल की टॉस्क फोर्स की ओर से मुक्केबाज़ों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसके अलावा मैरीकॉम ग्रुप में एशियाई एथलीटों का भी प्रतिनिधित्व करेंगीं।

  • 36 साल की मुक्केबाज़ मैरीकॉम ने इसी वर्ष रुस में हुए विश्व चैंपियनशिप में कांस्य के रुप में अपना कुल आठवां पदक जीता था,
  • जिसमें छह स्वर्ण पदक हैं। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक पदक पाने वाली सबसे सफल मुक्केबाज़ हैं।
  • ओलंपिक खेलों की कांस्य विजेता होने के अलावा मैरीकॉम पांच बार की एशियाई चैंपियन भी रह चुकी हैं।
  • उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है।

इस एथलीट एम्बेसेडर ग्रुप में पुरुष वर्ग में लुकमो लवाल (अफ्रीका), जुलियो सेसार ला क्रुज़ (अमेरिकास), जियानगुआम आसियाहू (एशिया), वासिल मार्डी (यूरोप), डेविड नाइका (ओसनिया) से हैं जबकि महिलाओं में खादिजा मार्डी (अफ्रीका), मिकाएला मेयर (अमेरिकास), एमसी मैरीकॉम (एशिया), साराह ओराहमाउने (यूरोप), शेली वाट््स (ओसनिया) के नाम शामिल हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।