आशु को 27 व तेलू राम को 25 अगस्त तक रिमांड पर भेजा

अनाज लिफ्टिंग घोटाला

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) कांग्रेस सरकार के समय बहुचर्चित अनाज लिफ्टिंग घोटाले को लेकर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु व तेलू राम को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आशु को 27 व तेलू राम को 25 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। अदालत मे विजिलेंस के वकील की तरफ से भारत भूषण आशु का सात दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, इस दौरान विजिलेंस ने कहा है कि भारत भूषण आशु के कहने पर ही टेंडर दिए गए थे। डिप्टी डायरेक्टर और इनका पीए मीनू मल्होत्रा ठेकेदार तेलू राम से बात करता था। दूसरी तरफ भारत भूषण आशु और उनके वकील ने कहा है कि उनका तेलू राम से कोई लेन-देन नहीं है और ना ही उसके साथ मुलाकात हुई थी। भारत भूषण आशु ने खुद जज को बताया कि उन्होंने तो केंद्र सरकार की स्कीम और पंजाब सरकार की स्कीमों को लागू करवाया है।

जिला अटार्नी पुनीत जग्गी ने बताया कि अब विजिलेंस द्वारा आशू को फिर 27 अगस्त को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। जब ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पुलिस का रिमांड का फैसला आरक्षित रख लियवा है और खाने के बाद जज ने उक्त दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में ठेकेदार तेलूराम को पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस केस में जगरुप सिंह, संदीप और गुरदास राम एंड कम्पनी के मालिक और हिस्सेदार भी शामिल हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि गिरफ्तारी के बाद देर रात्रि आशू की तबीयत बिगड़ गई थी, परंतु प्राथमिक मेडिकल सहायता के बाद ठीक हो गए। बीती रात आशू की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी वर्करों और नेताओं ने विजिलेंस के दफ्तर समक्ष धरना लगाया और मान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरने में दिग्गज नेताओं सहित सांसद बिट्टू और पंजाब प्रधान राजा वडिंग भी शामिल हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here