एएसआई ने एएसआई पर लगाया कार से टक्कर मारने के प्रयास का आरोप

Hanumangarh News

मुकदमा दर्ज करने के लिए सौंपा परिवाद | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस लाइन में पदस्थापित एक एएसआई ने दूसरे एएसआई पर जान-बूझकर कार से टक्कर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को उक्त एएसआई ने पुलिस लाइन में ही पदस्थापित दूसरे एएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी को परिवाद सौंपा। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एएसआई कैलाश चन्द्र ने बताया कि वर्तमान में उनकी ड्यूटी गोगामेड़ी मेले में एक माह के लिए लगी हुई है।

पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं एएसआई | Hanumangarh News

वर्तमान में वे अवकाश लेकर हनुमानगढ़ आए हुए हैं। वे सोमवार को दोपहर करीब 12.45 बजे मोटर साइकिल पर सवार होकर पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए रवाना हुए। जब वे तिलक सर्किल से होकर विद्युत विभाग व वन विभाग के बीच पहुंचे तो एएसआई रमेश दान ने जान-बूझकर अपनी कार से बाइक को टक्कर मारने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने किसी तरह बचाव करते हुए बाइक सडक़ से नीचे उतार ली। जब उन्होंने देखा तो कार एएसआई रमेश दान चला रहा था जिसने उन्हें मारने की कोशिश की। ASI

एएसआई कैलाश चन्द्र के अनुसार वे गर्मियों में बंदियों की पेशी के लिए न्यायालय परिसर में चालानी गार्ड की ड्यूटी पर आते थे। उस समय इंचार्ज एएसआई रमेशदान था। करीब 20-25 जवानों ने उस समय चंदा एकत्रित कर एक फर्राटा पंखा खरीद किया। एक पंखा किसी अधिवक्ता के सहयोग से उन्हें उपलब्ध हो गया। गर्मी खत्म होने पर एएसआई रमेशदान दोनों पंखे अमानत के तौर पर अपने साथ अपने क्वार्टर में ले गया। Hanumangarh News

इस साल गर्मी चालू होने पर उसने पंखे मांगे तो एएसआई रमेशदान ने कई दिन तक पंखे नहीं दिए। इस पर उसने व अन्य जवानों ने व्हाट्सएप पर मैसेज डाला तो एएसआई रमेशदान ने एक पंखा लौटा दिया। एएसआई कैलाश चन्द्र के अनुसार उसी रंजिश को लेकर एएसआई रमेशदान ने कार से टक्कर मारने की कोशिश कर उसे मारने का प्रयास किया। उन्होंने एएसआई रमेशदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– हत्या में शामिल बाल अपराधी हिरासत में !