
Delhi Police ASI Suicide: नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज़-3 स्थित जी. डी. कॉलोनी से एक दुःखद घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत ललित सिरोही ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का वातावरण व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ललित सिरोही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात थे। वे अपने परिवार सहित जी. डी. कॉलोनी के फ्लैट नंबर 21 में किराए पर रह रहे थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वहां निवास करते थे। Delhi Police News
ललित सिरोही को कमरे में खून से लथपथ पाया
बताया गया है कि सुबह के समय जब उनकी पत्नी बच्चों को विद्यालय छोड़ने गई थीं, उसी दौरान यह घटना घटी। लौटने पर उन्होंने ललित सिरोही को कमरे में खून से लथपथ पाया। उनके पास उनकी सरकारी पिस्तौल भी पड़ी थी। तुरंत उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमरा भीतर से बंद था, जिस कारण प्रारंभिक जांच में कुछ कठिनाई हुई। पिस्तौल की सत्यता की पुष्टि अभी शेष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर कमरे को सील कर दिया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या वहां कोई सुसाइड नोट छोड़ा गया है या नहीं। साथ ही मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ललित सिरोही पिछले दो-तीन वर्षों से मानसिक तनाव में थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे का वास्तविक कारण क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। Delhi Police News
Supreme Court Order: हाई कोर्ट से रिटायर्ड जजों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला