
Freya Sargent Ireland Cricket: नई दिल्ली। आयरलैंड की युवा स्पिन गेंदबाज फ्रेया सार्जेंट, जिनकी आयु केवल 19 वर्ष है, ने व्यक्तिगत कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक दूर रहने का निर्णय लिया है। उनके इस कदम का समर्थन करते हुए क्रिकेट आयरलैंड के उच्च प्रदर्शन निदेशक ग्रीम वेस्ट ने कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन संस्था की सर्वोच्च प्राथमिकता है। Freya Sargent Cricket
वेस्ट ने स्पष्ट किया कि फ्रेया पिछले तीन वर्षों से आयरलैंड की सीनियर टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। मैदान पर उनकी गेंदबाजी और मैदान के बाहर उनके योगदान ने टीम को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनके हित में है और क्रिकेट आयरलैंड भविष्य में भी उनका सहयोग करता रहेगा। हाल ही में चोट से उबरने के बाद सार्जेंट ने अगस्त में हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में टीम की ओर से खेला था। उन्हें आयरलैंड की नवीनतम केंद्रीय अनुबंध सूची में पूर्णकालिक अनुबंध भी प्रदान किया गया था।
फ्रेया ने वर्ष 2023 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। अब तक वह 16 एकदिवसीय मुकाबलों में 19 विकेट तथा 16 टी20 मैचों में 14 विकेट हासिल कर चुकी हैं। वर्ष 2024 में उन्हें आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था।
जनवरी 2025 में भारत दौरे पर उन्होंने राजकोट में भारतीय टीम के खिलाफ तीन वनडे खेले थे, जहाँ उन्हें दो सफलता मिली थी। इसके अतिरिक्त वे इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुकी हैं। हाल ही में 27 अगस्त 2025 को इटली के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। Freya Sargent Cricket
ICC Cricket: आईसीसी ने लिया बड़ा कठोर फैसला! यूएसए क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द