
India Pakistan Attack News: सिरसा। पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ़ “ऑपरेशन बनयान उल मरसूस” शुरू करने के बाद शनिवार को भारतीय शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया, तीन दिनों तक ड्रोन हमलों और संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद तनाव बढ़ गया। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, पाकिस्तान ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को निशाना बनाकर लंबी दूरी की फ़तह-I मिसाइल दागी। हालाँकि, रिपोर्टों के अनुसार, हरियाणा के सिरसा में मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार मिसाइल का आधा हिस्सा सरसा के रानियां चुगी के पास सरस्वती कालोनी के पास और रानिया कस्बे के फिरोजाबाद में खेतों में गिरा।
सिरसा में रात 12.15 बजे फतेह 1 मिसाइल से नाकाम हमले की कोशिश की गई। जिसे हमारी सेना ने मार गिराया। मिसाइल का एक टुकड़ा सिरसा गांव खाजाखेड़ा के समीप सरस्वती कॉलोनी और खेतरपाल कॉलोनी के बीच भाजपा नेता के खेतो में गिरा है। जबकि दूसरा टुकड़ा रानियां के ओटू के नजदीक फिरोजाबाद के खेतों में गिरा। मिसाइल के दोनों टुकड़ो को वायु सेना के अधिकारी खेतों से उठाकर ले गए हैं।
पाकिस्तान ने ऑपरेशन ‘बनयान उल मरसूस’ शुरू किया, फ़तह-I मिसाइल दागी
मिसाइल के लॉन्च ने चल रहे संघर्ष में एक ख़तरनाक बदलाव को चिह्नित किया, जिसमें पाकिस्तान ने सीधे मिसाइल हमला शुरू किया। “ऑपरेशन बनयान उल मरसूस” पाकिस्तान द्वारा शाम को पहले भारतीय हमलों के जवाब में शुरू किया गया था।
शुक्रवार की रात, पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत भर में 26 स्थानों को निशाना बनाते हुए लगातार दूसरे ड्रोन हमले किए। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और हवाई अड्डों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया।
व्यापक ड्रोन हमले के बावजूद, केवल पंजाब के फिरोजपुर में हुए हमले में घायल होने की सूचना मिली, जहां एक परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए। पाकिस्तान की सीमा से लगे सभी भारतीय राज्यों में रात भर बिजली गुल रही।
पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों पर किया ड्रोन हमला , फिरोजपुर में परिवार के तीन सदस्य झुलसे
पंजाब में अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, होशियारपुर और पठानकोट पर हमला कर दिया जिन्हें सेना के डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही मार गिराना शुरू कर दिया। पाकिस्तान लगातार ड्रोन भेज रहा है। आसमान में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। हमले के बीच पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, फाजिल्का और पटियाला में ब्लैकआउट भी कर दिया गया है।
फिरोजपुर के एसएसपी वरिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से फिरोजपुर के गांव खाई बेमैंके में पांच से छह ड्रोन आए थे जिन्हें सेना ने मार गिराया है। इस हमले में एक घर पर ड्रोन गिरने से एक महिला सहित तीन लोग झुलस गए हैं। घायलों में लखविंदर , उसका बेटा मोनू और उसकी पत्नी शामिल हैं । घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले कल भी भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने पंजाब में तीसरी बार हमला किया था। शुक्रवार सुबह 5 बजे भी अमृतसर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमला हुआ। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने खासा इलाके में 2 ड्रोन को नष्ट कर दिया। होशियारपुर के कमाही देवी में एक रॉकेट भी गिरा मिला है। ऊंची बस्सी में आज रात 8:15 बजे धमाके सुने गए। यहां सेना का कैंप है।
इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि राज्य के सीमावर्ती इलाकों में 9 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। फरीदकोट में करीब 13 घंटे इंटरनेट बंद रहा। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए यह आदेश रात 12 बजे से लागू किया गया था। आज दोपहर 12:45 बजे इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। पंजाब के हालात को देखते हुए सरकार ने सभी आईएएस अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उनके मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। सरकार के 10 मंत्री आज सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे। उधर, चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह 20 मिनट तक हवाई हमले का अलर्ट रहा। करीब 10 मिनट तक सायरन बजा। इसके बाद चंडीगढ़ में अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उनके शहर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। चंडीगढ़ में 7 जुलाई तक पटाखों पर रोक लगाते हुए आदेश जारी किया गया कि अब यहां के सभी बाजार शाम 7 बजे बंद हो जाएंगे।