दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा

Kairana News
Kairana News: दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Rape Case: दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी के आवास पर पुलिस ने कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि नदीम निवासी ग्राम इदरीश बेगबिहार कस्बा कांधला दुष्कर्म के मामले में कोतवाली पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-568/2025, धारा-64(1) व 3(5) बीएनएस में वांछित चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु तमाम प्रयास किए गए, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा है। कोर्ट से आदेश प्राप्त करके आरोपी नदीम के घर पर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) की धारा-84 के तहत कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस की प्रति सार्वजनिक स्थान पर भी चस्पा की गई है। इस दौरान मुनादी भी कराई गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: किलागेट चौकी प्रभारी ने 24 बाइकों के किये चालान, एक सीज