गैंगस्टर के वांछित आरोपियों के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा

Kairana News
Kairana News: गैंगस्टर के वांछित आरोपियों के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों के आवास पर पुलिस ने कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि अलीशान निवासी गुलाम मौलिया कस्बा व थाना गंगोह जनपद सहारनपुर तथा रहीस निवासी बसी चुंधियारी थाना झिंझाना के विरुद्ध झिंझाना थाने पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या-263/25 व 351/25 में गैंगस्टर अधिनियम की धारा-2/3 के तहत अभियोग पंजीकृत है। मामले की विवेचना उनके द्वारा संपादित की जा रही है। Kairana News

दोनों आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तमाम प्रयास किए गए, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहे है। कोर्ट से आदेश प्राप्त करके आरोपी अलीशान व रहीस के घर पर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) की धारा-84 के तहत कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस की प्रति सार्वजनिक स्थान पर भी चस्पा की गई है। इस दौरान मुनादी भी कराई गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: नगर योजनाकार विभाग ने मौजा बड़वा कॉलोनी में अवैध निर्माण को तोड़ा