मोरना में फाइनेंसर पर हमला-दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Morna News
Morna News: फाईनेन्सर सतेंद्र कुमार, कैमरे मे कैद पूरा मामला

मोरना (सच कहूँ न्यूज़)। Morna News: भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना में अज्ञात हमलावरों ने एक फाइनेंसर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना बीते 30 अक्टूबर की रात को पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हमलावरों तक नहीं पहुंच सकी है। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। Morna News

जानकारी के अनुसार, सतेंद्र कुमार पुत्र ब्रह्मसिंह, निवासी मोरना, रोजाना की तरह रात में टहलने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के पास गए थे। उसी दौरान वहां पहले से मौजूद अज्ञात हमलावरों ने अचानक पीछे से मुंह पर कपड़ा डालकर उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान सतेंद्र कुमार जमीन पर गिर पड़े। पास के लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक हमलावरों की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना मोरना पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

इस घटना से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। वहीं, लोगों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे। Morna News

भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया मामले की जांच की जारी है। पहचान कर अज्ञात लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी।

यह भी पढ़ें:– Haryana Day: कैथल में भव्य ढंग से मनाया गया हरियाणा दिवस कार्यक्रम