हनुमानगढ़। अपनी पिकअप गाड़ी से ऊंट गाड़े में टक्कर लगने के बाद मौके पर रूककर ऊंट गाड़ा सवारों से उनकी कुशलक्षेम पूछना पिकअप चालक को महंगा पड़ गया। ऊंट गाड़ा सवारों ने फोन कर कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया। इन लोगों ने पिकअप चालक पर लाठी-डण्डों व धारदार हथियारों तथा लोहे की रॉड से लैस होकर हमला कर दिया तथा रुपए व मोबाइल फोन छीन लिया। पिकअप चालक को छुड़ाने का प्रयास करने वाले ईंट भट्ठा मालिक व उनकी गाड़ी के ड्राइवर के साथ भी मारपीट की। पिकअप चालक को मरा हुआ समझकर हमलावर भाग गए। इस संबंध में तलवाड़ा झील पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
लाठी-डण्डों व धारदार हथियारों तथा लोहे की रॉड से लैस होकर हमला
पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार (45) पुत्र हरिसिंह जाट निवासी वार्ड सात, गांव असरजाना पीएस नोहर ने अपने भतीजे विनोद (26) पुत्र मदनलाल जाट के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह सोमवार की शाम को कालूराम भाट के घर से पिकअप नम्बर आरजे 10 जीबी 6012 में ग्वार का नीरा डालकर वापस अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में चक 22 केएनएन के पास उसकी पिकअप ऊंटगाड़े से टकरा गई। इससे ऊंट गिर गया। उसे पिकअप रोककर ऊंट को गाड़े से खुलवाया और गाड़े वाले से कुशलक्षेम पूछी कि उन्हें चोट तो नहीं लगी। तभी गाड़े पर सवार नियाज पुत्र असगर खां व नियाज के लड़के ने फोन कर कुछ लड़कों को बुला लिया।
थोड़ी ही देर में कार नम्बर एचआर 51 एएन 5216 व कई बाइक पर असलम पुत्र लाल खां, राजू पुत्र यासिन, सुनील पुत्र बृजलाल गोदारा, विनोद पुत्र साधुराम मिरासी, साहिल पुत्र राकेश मिरासी, अकरम पुत्र लाल खां, सोनू पुत्र कालूराम नायक, सन्दीप पुत्र जगदीश वाल्मीकि व 7-8 अन्य लोग आ गए। आदतन अपराधी प्रवृत्ति के इन लोगों ने लाठी-डण्डों व धारदार हथियारों तथा लोहे की रॉड से लैस होकर उस पर हमला कर दिया। पिकअप से 50 हजार रुपए निकाल लिए व उसका मोबाइल फोन छीन लिया। तभी वहां से गाड़ी में सवार होकर ऐलनाबाद जा रहे पारीक ईंट उद्योग देईदास के मालिक भालाराम पुत्र बीरबल राम व उनके ड्राइवर सीताराम ने गाड़ी रोककर उसे छुड़ाने की कोशिश की व उनसे मिन्नतें की लेकिन इन लोगों ने भालाराम व सीताराम के साथ भी मारपीट की।
इन लोगों ने उसे काफी देर तक पीटा। तभी नियाज खां पुत्र असगर खां ने उसे जान से मारने की नियत से धारधार हथियार से उसके सिर पर वार किया। इससे वह बेहोश हो गया। यह लोग उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग गए। उसे कालूराम हुड्डा व मांगीराम गोदारा निवासी असरजाना ने पानी डालकर होश दिलवाया। तभी वहां पर किसी के फोन कर से तलवाड़ा थाना से पुलिस आ गई। उन्होंने उससे पूछताछ की और हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलजीत को सौंपी। Hanumangarh News















