छह दिन बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी नही

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। छह दिन पूर्व मंडावर रेत खनन प्वाइंट संचालक के साले समेत दो लोगो के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस (Police) अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही कर पाई है।

विगत 28 मई 2023 की देर शाम मंडावर रेत खनन प्वाइंट पर खान संचालक मनजीत सिंह के साले गौरव व एक अन्य युवक अजीत पर कुछ लोगो ने लाठी-डंडों व फावड़े आदि से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए थे। चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल गौरव को उपचार हेतु हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। मामले में घायल युवक अजीत ने समरयाब उर्फ भूरा, आवेश, काली उर्फ सरफराज, शाहनवाज, जुल्फान, इमरान, बाबर, रिजवान, इंतज़ार व बाबर निवासीगण ग्राम मंडावर के विरुद्ध 147, 148, 323, 307 व 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था। घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है। वही, आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में कैराना (Kairana) कोतवाली प्रभारी के सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही की।

यह भी पढ़ें:– 9 साल में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों से जुड़े लोग- जसवंत सैनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here