नाकाबंदी तोड़कर भगा ले गए कार
हनुमानगढ़। वांछित अपराधी के फरार होने की सूचना पर नाकाबंदी कर रहे सदर थाना के कांस्टेबल पर कार चढ़ाने का प्रयास करने व नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में कार सवार वांछित अपराधी व कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सदर थाना में पदस्थापित एएसआई जसकरण सिंह (56) पुत्र जगराज सिंह निवासी सिंहपुरा पीएस संगरिया ने रिपोर्ट पेश की कि वे सोमवार की रात्रि करीब 9.35 बजे थाना प्रभारी राकेश सांखला, हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, अमरसिंह, कांस्टेबल मानसिंह व शंकरलाल के साथ सरकारी बोलेरो में गश्त व नाकाबंदी के लिए थाना से रवाना हुए। जण्डावाली व पक्कासारणा में गश्त की गई। Hanumangarh News
अन्य राजकार्य होने के कारण थाना प्रभारी राकेश सांखला उन्हें पक्कासारणा में निर्देश देकर हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, अमर सिंह व कांस्टेबल शंकरलाल के साथ थाना के लिए रवाना हो गए। इसके पश्चात उन्होंने कांस्टेबल मानसिंह व शंकरलाल के साथ पक्कासारणा, पक्काभादवां में गश्त की। इसी दौरान मंगलवार अल सुबह 5.12 बजे हनुमानगढ़ डीएसटी प्रभारी एसआई सुशील कुमार ने टेलीफोन के जरिए बताया कि टिब्बी थाना में 2024 में दर्ज एक प्रकरण में वांछित अपराधी महंगा सिंह निवासी टिब्बी अपने अन्य साथियों सहित सफेद रंग की कार नम्बर एचआर 26 बीएक्स 5000 में सवार होकर श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ की तरफ रवाना हुआ है।
हत्या के प्रयास व राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में प्रकरण दर्ज
साथ ही डीएसटी प्रभारी ने बताया कि महंगा सिंह की दस्तयाबी के संबंध में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर पहुंचकर महंगा सिंह की कार को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ की तरफ रवाना होने पर रूकने का इशारा किया मगर महंगा सिंह कार को हनुमानगढ़ की तरफ तेज गति से भगा ले गया। वे कार के पीछे हैं। आप तुरन्त नाकाबंदी करें और कार को रूकवाकर चैक करें। इस सूचना पर उन्होंने जाप्ता के साथ गांव उत्तमसिंहवाला के बस अड्डा पर बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी शुरू की। कुछ समय बाद श्रीगंगानगर की तरफ से एक सफेद रंग की कार ड्रेगन लाइट की रोशनी में आती हुई दिखाई दी। ड्रेगन लाइट की रोशनी से देखा तो नम्बर प्लेट पर एचआर 26 बीएक्स 5000 लिखा हुआ दिखाई दिया। कार को ड्रेगन लाइट की रोशनी दिखाकर बैरिकेट्स आगे कर रूकने का इशारा किया।
कार में चालक के अलावा चालक के पास वाली सीट पर महंगा सिंह बैठा हुआ नजर आया। कार चालक व कार में सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से कार को तेजी से चलाकर सड़क किनारे खड़े कांस्टेबल मानसिंह के ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया। कार अपने ऊपर आती देखकर कांस्टेबल मानसिंह कूदकर सड़क से किनारे हो गया। इस कारण मानसिंह के बाएं हाथ में अन्दरूनी चोटें आईं। कार में सवार व्यक्ति कार को रोके बिना हनुमानगढ़ की तरफ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हत्या के प्रयास व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। तफ्तीश थाना प्रभारी राकेश सांखला कर रहे हैं। Hanumangarh News















