Gen Z Protests: इस देश में तख्तापलट की कोशिश, हुआ बड़ा खुलासा, राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश

Gen Z Protests
Gen Z Protests Gen Z Protests: इस देश में तख्तापलट की कोशिश, हुआ बड़ा खुलासा, राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश

Gen Z Protests: एंटानानारिवो (एजेंसी)। मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने कहा है कि उन पर हुए एक जानलेवा हमले के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक “सुरक्षित स्थान” पर शरण ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राजोइलिना ने दावा किया कि उन पर “राजनेताओं द्वारा प्रेरित सैन्य कर्मियों” ने हत्या का प्रयास किया गया था। उन्होंने अपनी जगह का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस संकट से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता संविधान का सम्मान करना है। गौरतलब है कि गत 25 सितंबर को, युवा प्रदर्शनकारियों ने पानी और बिजली की कमी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया। कुछ प्रदर्शन हिंसक हो गए और जल्द ही राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग तक पहुंच गए। छह अक्टूबर को देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार को भंग करने के एक सप्ताह बाद राजोइलिना ने रुफिन फोटुर्नैट डिम्बिसोआ जाफिसम्बो को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।