कटर से काटे छह ताले, आधुनिक अलमारी में रखे लाखों रुपये सुरक्षित
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। हांसी क्षेत्र के गांव सिसाय कालीरामन स्थित सहकारी बैंक (Cooperative Bank) में मंगलवार तड़के चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने बैंक के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर तोड़ने का प्रयास किया, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सके। वारदात को अंजाम देने के दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरों और इंटरनेट सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया, ताकि पहचान से बचा जा सके। बैंक के ब्रांच मैनेजर वेद प्रकाश ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार के ताले टूटे पड़े थे और शटर कुछ ऊपर उठा हुआ था। अंदर का नजारा देखकर उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। Hansi News
कटर से नहीं कटी अलमारी, बच गए 18 लाख
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने और फिंगरप्रिंट के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ब्रांच मैनेजर ने सदर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। हालाँकि कटर से अलमारी खोलने की कोशिश भी की गई मगर कामयाब नहीं हो पाए। जिस कारण उसमे रखी 18 लाख रुपये की नकदी सुरक्षित बच गई। सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि फिलहाल नकदी चोरी होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, जबकि चोर लॉकर तोड़ने में असफल रहे हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है। Hansi News
यह भी पढ़ें:– Chandigarh: चंडीगढ़ बस स्टैंड में मिला बम!, मचा हड़कंप















