ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज को दी मंजूरी

corona_vaccination sachkahoon

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य विशेषज्ञाें ने शारीरिक रूप से अधिक कमजोर लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीन की चौथी डोज को मंजूरी दे दी है। यह यहां के निवासियों को आगामी सर्दियों के मौसम तक उपलब्ध कराई जाएगी। ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एटीएजीआई) ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर 65 से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 50 से अधिक उम्र के नागरिकों, विकलांगता सेवाओं के तहत आने वाले और 16 साल से अधिक उम्र के उन सभी लोगों के लिए दूसरी बूस्टर वैक्सीन की सिफारिश की है, जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है।

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि सर्दियों के मौसम के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखे जाने की संभावना है और इसीलिए चौथी खुराक को मंजूरी देना एक महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यहां दवाई की दुकानों, काॅमनवेल्थ क्लीनिकों, सामान्य स्वास्थ्य केंद्रों और स्वदेशी चिकित्सा क्लीनिकों में चार अप्रैल से वैक्सीन की चौथी डोज देना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ”अगर किसी ने पहला बूस्टर डोज ले लिया है, तो उसे दूसरे बूस्टर डोज के लिए चार से छह महीने का अंतराल रखना होगा और वैक्सीन लेने से पहले चिकित्सक की सलाह भी लेनी होगी।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here