नन्ही परी अवलीन लोटस ने शतरंज के क्षेत्र में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

Uklana News
खंड शिक्षा अधिकारी व खेल कमेटी उकलाना ने लोटस स्कूल पहुंचकर किया सम्मानित

बारह वर्षीय अवलीन लोटस ने अंडर-19 के नेशनल में जगह बनाकर रचा इतिहास

  • चैस क्वीन के खिताब से नवाजी गई अवलीन लोटस | Uklana News
  • खंड शिक्षा अधिकारी व खेल कमेटी उकलाना ने लोटस स्कूल पहुंचकर किया सम्मानित | Uklana News

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। सफलता उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है जी हां इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना की छात्रा अवलीन कौर ने। अवलीन कौर ने मात्र 12 वर्ष की आयु में शतरंज के खेल में अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर राज्य स्तरीय खेलों में अपनी जगह बनाई है ।‌ नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा आठवी की 12 वर्षीय छात्रा अवलीन कौर ने सरकारी खेलों की अंडर-19 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। Uklana News

इसके अंदर जिला स्तर पर अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हराकर अपराजित रहते हुए स्टेट लेवल खेलों में पहुंची ।स्कूल डायरेक्टर धर्मजीत कुनर व प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि चैस की स्टेट लेवल प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र के सेक्टर 3 के स्कूल में तीन दिन के लिए आयोजित की गई। जिसके अंदर पहले दो दिन हिसार की तरफ से खेलते हुए अवलीन कौर ने अपने पांचो मैच में रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, यमुनानगर और पानीपत के सीनियर खिलाड़ियों से मुकाबला किया और पांचो मैच में अवलीन कौर फिर अपराजित रही। Uklana News

स्टेट लेवल पर मौजूद सैंकड़ो खिलाड़ियों के अंदर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अवलीन ने टॉप 20 खिलाड़ियों में शामिल हुई और प्रतियोगिता के अंतिम तीसरे दिन टॉप 20 प्रतिभागियों के मुकाबले में नेशनल खेलों के ट्रायल में हिस्सा लिया। जहां पर पिछले वर्ष के आठ नेशनल खिलाड़ी भी खेले। अवलीन कौर ने अपने से 5 साल सीनियर कक्षा 12 वीं की खिलाड़ियों से लोहा मनवाते हुए टॉप 5 में जगह बनाई और नेशनल की सिलेक्शन में अपना स्थान पक्का किया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने छात्रा अवलीन कौर और कोच तरसेम को इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई दी और नेशनल के अंदर भी अपने उच्च दर्जे के प्रदर्शन को बरकरार रखने का शुभ आशीर्वाद दिया।

स्कूल पहुंचने पर चेस चैंपियन अवलीन और कोच का हुआ सम्मान समारोह

अंडर-19 के नेशनल में सिलेक्शन होने पर कक्षा आठवीं की छात्रा अवलीन कौर का और कोच तरसेम का विद्यालय पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके अंदर अवलीन को स्कूल मैनेजमेंट, प्रिंसिपल, शैक्षणिक अधिकारियों व खेल कमेटी द्वारा चैस क्वीन का खिताब दिया गया और साथ ही में क्वीन का क्राउन डालकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागी और कोच तरसेम को लोटस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। Uklana News

खंड शिक्षा अधिकारी व खेल कमेटी उकलाना ने लोटस स्कूल पहुंचकर किया सम्मानित

चेस चैंपियन अवलीन की इतनी छोटी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि लेने पर हौसला अफजाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार वर्मा भी विद्यालय प्रांगण में पहुंचे और उनके साथ इस सत्र की खेल कमेटी उकलाना के हेड अनिल कुमार प्रिंसिपल प्रभुवाला, सीनियर डीपीई जगदीप और वीरेंद्र के साथ सुरेश सेलवाल, राजेश नैन, संदीप नैन, जयवीर सिंह, दिनेश पूनिया और सत्यवान भी उपस्थित रहे। खंड स्तरीय खेल कमेटी द्वारा चेस चैंपियन अवलीन को मोमेंटो भेंट किया गया। Uklana News

अवलीन लोटस ने लगाई तीन सरकारी चेस टूर्नामेंट में अपराजित रहने की हैट्रिक

अवलीन कौर ने जनवरी के अंदर अंडर 14 का नेशनल खेलते हुए प्रतियोगिता के सभी मैचो में सबसे पहले अपराजित रही थी। इसके बाद अंडर-19 की जिला स्तर पर आयोजित टूर्नामेंट के चारों मैच में भी अवलीन अपराजित रही और अपनी जिला स्तर से चैस टीम में सिलेक्शन लेकर स्टेट लेवल पर सरकारी खेलों की टूर्नामेंट के 5 मैच खेलते हुए फिर अपराजित रही और लगातार तीन सरकारी टूर्नामेंट में अपराजित रहने की हैट्रिक बनाई।

यह भी पढ़ें:– Supreme Court: राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मची हलचल!