शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल के बच्चों ने कर दिया कमाल, हर कोई कर रहा प्रशंसा, जानिये…

Sirsa
शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल के बच्चों ने कर दिया कमाल, हर कोई कर रहा प्रशंसा, जानिये...

शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल सहित जिलाभर के 375 विद्यार्थी अव्वल

  • जिला बाल कल्याण परिषद का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। बरनाला रोड स्थित बाल भवन (Bal Bhawan) में वीरवार को जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों ने सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर की। पुरस्कार वितरण समारोह में शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों सहित जिलाभर के विभिन्न स्कूलों के अलग-अलग प्रतिस्पधार्ओं में अव्वल रहने वाले 375 बच्चों को सम्मानित किया गया। Sirsa

वहीं 12 से 20 अक्टूबर तक चली प्रतियोगिताओं में गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों को शानदार प्रदर्शन के लिए रनिंग ट्रॉफी दी गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर बनाई गई पेंटिंग तथा बाल कृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इससे पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन अरुण कुमार ने किया।

प्रतियोगिता प्रतिभा को खोजने का माध्यम: एडीसी | Sirsa

अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिभा को निखारने और अपनी संस्कृति से रुबरु होने का मौका देते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेना भी एक प्रेरणादायी बात है। यदि विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तभी पुरस्कार के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं प्रतिभा को खोजने का माध्यम है, इसलिए बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए अभिभावकों, अध्यापकों, संस्थाओं व अन्य लोगों को अपना सहयोग व योगदान करना चाहिए ताकि वे पढ़-लिख कर सभ्य नागरिक बन सकें और देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों व गतिविधियों की भी सराहना की।

Sirsanews

शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल के 22 विद्यार्थी हुए सम्मानित

बीते दिनों बाल भवन में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के 5 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, 3 विद्यार्थियों ने द्वितीय व 7 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के 15 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की आधा दर्जन से अधिक छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हरफनौला प्रदर्शन की बदौलत प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह रहे मौजूद | Sirsa

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य ललित जैन, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, हरीश सेठी, बठिंडा रिफाइनरी से हरदीप सिंह, नीलम मोंगा, विक्रम सिंह, प्रो. सरस्वती चतुवेर्दी, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. दीपक वर्मा, डा. नितीश शर्मा, प्रवीण भाटिया, सतीश कुमार, सहायक प्रेम कुमार शर्मा, गुरु नानक स्कूल की प्रिंसिपल रविंद्र कौर, डा. मिनाक्षी सांगवान, सीमा गिल सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, अध्यापक व अभिभावक मौजूद थे।

375 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि गत 12 से 20 अक्टूबर तक चली प्रतियोगिताओं में 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में 375 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के संचालन में सहयोग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, दानवीर सज्जनों, सदस्यों एवं अन्य समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया। Sirsa

यह भी पढ़ें:– Internet Scam: कहीं आप इंटरनेट स्केमर्स की जद में तो नहीं, डिजिटल दुनिया में हर पांचवा भारतीय शिकार