प्रताप स्कूल खरखौदा में अवेयरनैस प्रोग्राम-कैरियर ऑपशन्स इन कॉमर्स स्ट्रीम पर सेमिनार का आयोजन

Kharkhoda News
प्रताप स्कूल खरखौदा में अवेयरनैस प्रोग्राम-कैरियर ऑपशन्स इन कॉमर्स स्ट्रीम पर सेमिनार का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज)। प्रताप स्कूल खरखौदा (Pratap School Kharkhoda) में अवेयरनैस प्रोग्राम-कैरियर ऑपशन्स इन कॉमर्स स्ट्रीम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर चार्टर्ड एकाउंटैंट मोहित राणा व सी ए अश्विनी दहिया ने विद्यार्थियों को अवेयरनैस प्रोग्राम – कैरियर ऑपशन्स इन कॉमर्स स्ट्रीम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सी ए बनने के लिए महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं को पीपीटी के माध्यम से समझाया। Kharkhoda News

उन्होंने विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटैंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को बताया। इंस्टीट्यूट द्वारा दी जाने वाली विभिन्न् स्कॉलरशिप व कॉर्सिस के जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सी ए बनने के लिए सबसे पहले आपकी एकाउंट व इकनोमिक्स विषय पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। सी ए फाउंडेशन में कक्षा दसवीं के बाद रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और फाउंडेशन में अपीयर होने के लिए कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके साथ उन्होंने अन्य प्रोफेश्नल कॉर्सिस जैसे सी एस, आइ सी डब्ल्यू ए, सी एम ए, एम बी ए आदि के बारे में भी जानकारी दी। Kharkhoda News

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कॉमर्स में कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका सी ए मोहित राणा व सी ए अश्विनी दहिया ने विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन किया। मोहित राणा व अश्विनी दहिया ने बताया कि उन्होंने बारहवीं कक्षा प्रताप विद्यालय से ही पास की है। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटैंट बनने का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी कठोर मेहनत, प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकवृंद को दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि इस सेमिनार से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला और इस तरह सेमिनार समय-समय पर होने चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन हो सके और वे भविष्य में सही कैरियर चुन सकें। प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने सी ए मोहित राणा व अश्विनी दहिया को विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद