जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: महिला एवं बाल विकास विभाग जाखल की सुपरवाइजर मनीषा रानी द्वारा गांव रत्था थेह में बुधवार को एनीमिया और मोटापा पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को जंक फूड के नुकसान और हरी पत्तेदार सब्जियों व मौसमी फलों के सेवन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सुपरवाइज़र मनीषा रानी ने बताया कि आज के समय में गलत खानपान और व्यायाम की कमी से मोटापा और एनीमिया जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, जो आगे चलकर गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार लेने, नियमित योग और व्यायाम करने तथा बच्चों को भी पोषक आहार देने के लिए प्रेरित किया। Jakhal News
कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे का अन्नप्राशन दिवस भी मनाया गया। इस मौके पर बताया गया कि जब बच्चा छह महीने का होता है, तो उसे मां के दूध के अलावा पहली बार ऊपरी आहार दिया जाता है। इस दौरान माताओं को बच्चे के जीवन के शुरुआती एक हजार दिनों के महत्व के बारे में भी अवगत कराया गया, क्योंकि यह समय उसके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर पर किए जाने वाले चेहरा प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई और इसके महत्व के बारे में समझाया गया कि यह व्यवस्था लाभार्थियों तक योजनाओं का सही लाभ पहुंचाने में मदद करती है। सभी को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया और खाने से पहले तथा बाद में नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालने पर बल दिया गया।
इस दौरान विभिन्न कहानियों के माध्यम से बच्चों और माताओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया गया, ताकि वे इस विषय में खुलकर बात कर सकें और अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकें। महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से भेजें ताकि उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके। कार्यक्रम में गांव रत्था थेह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संदीप, सुपिंदर, मंजीत, आशा वर्कर तथा क्षेत्र की महिलाएं और माताएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– 5 किलो हेरोईन व 29.16 लाख की ड्रग मनी सहित दो आरोपी गिरफ्तार















