कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: मिशन शक्ति-5.0 के तहत क्षेत्र के अलीपुर व बदलूगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। शुक्रवार को मिशन शक्ति व एंटी रोमिया की टीम क्षेत्र के गांव अलीपुर में पहुंची। जहां पर मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडीओ को-ऑपरेटिव सुधीर पंवार ने की। Kairana News
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंची ग्रामीण महिलाओं एवं छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी ने कहा कि महिलाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया है, जिसके तहत महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की रक्षा के लिए अनेकों कानून बनाए गए है, जिनसे आज भी ज्यादातर महिलाएं अनभिज्ञ है।
इसी जागरूकता के लिए ही मिशन शक्ति अभियान चलाया गया है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-112,1090,1076,108,102 आदि के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, विषम परिस्थितियों में इन नंबरों का नि:संकोच इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया। टीम ने क्षेत्र के बदलूगढ़ में भी महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर एंटी रोमियो प्रभारी एसआई शिल्पी चौधरी, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Karva Chauth: करवाचौथ पर दुल्हन की तरह सजीं सुहागिनों ने की पति की दीघार्यु की कामना