बाबासाहेब ने जीवनभर सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए संघर्ष किया: डॉ. वीरेंद्र सिंह
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ‘बाबा साहब अम्बेडकर यात्रा’ (Bharat Gaurav Tourist Train) भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को शुक्रवार हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री और जी. किशन रेड्डी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, आईआरसीटीसी की मुख्य प्रबंध निदेशक, रजनी हसीजा, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– बठिंडा के लिए ट्रेन को सांसद निहालचंद ने झण्डी दिखाकर रवाना किया
बाबासाहेब ने जीवन…
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यात्रियों को सबसे पहले बस द्वारा सिविल लाइन्स दिल्ली स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर ले जाया गया। जहां केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और जी. किशन रेड्डी ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि दी।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा दलितों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों तथा उनके सामाजिक उत्थान मे बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने इस रेलगाड़ी को चलाने के लिए रेलवे की सराहना भी की।
श्री रेड्डी ने कहा कि इस रेलगाड़ी से पर्यटक 8 दिनों की अपनी यात्रा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और बुद्ध की विरासत से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेंगे। यह रेलगाड़ी भारत की ‘देखो अपना देश’ अवधारणा को पूरा करती है। उन्होंने बताया कि सात से आठ दिनों की ट्रेन यात्रा (Train) के इस टूर का मुख्य उद्देश्य बी.आर. अम्बेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों को रेखांकित करना है। यह रेलगाड़ी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और बुद्ध की विरासत से जुड़े स्थलों, नई दिल्ली, महू, नागपुर तथा बुद्ध की विरासत से जुड़े स्थलों सांची, वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगीर और नालंदा का भ्रमण कराएगी।
ये होंगी इस टूरिस्ट ट्रेन में सुविधाएं :-
10 वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली इस ‘बाबा साहब अम्बेडकर यात्रा’ पर्यटक रेलगाड़ी में 600 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे। इस पर्यटक ट्रेन में पैंट्री कोच की सुविधा होगी जो यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसेगी। इसके साथ ही पर्यटकों को यात्रा बीमा, रेलगाड़ी (Bharat Gaurav Tourist Train) में सुरक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। इस रेलगाड़ी में प्रति व्यक्ति किराये की शुरूआत 21,650 रुपए से होगी। इस किराये में वातानुकूलित 3 टीयर में यात्रा सुविधा, होटलों में रात्रिकालीन ठहराव, शाकाहारी भोजन शामिल होगा। पर्यटकों के लिए बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के साथ-साथ गाइड की सेवाएं तथा यात्रा बीमा की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















