बठिंडा के लिए ट्रेन को सांसद निहालचंद ने झण्डी दिखाकर रवाना किया

उद्घाटन स्पेशल ट्रेन शाम 4.30 बजे हुई रवाना

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद के प्रयासों के चलते (Sri Ganganagar) श्रीगंगानगर से रात के समय बठिंडा पहुंचकर लंबी दूरी की पंजाब मेल, अवध-असम एक्सप्रेस व बाड़मेर-ऋषिकेश जैसी ट्रेन पकड़ने वाले सैनिकों व अन्य दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन (Train) का संचालन शुक्रवार से शुरू किया गया। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन की उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार को शाम 4.30 बजे सांसद निहालचंद ने रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सतीश चौहान, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक जितेन्द्र शर्मा, मण्डल अभियन्ता मनीष पदमावत सहित बडी संख्या में रेलवे अधिकारी व कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– रेवाड़ी जोहड़ में मिला शख्स का शव

इस महत्वपूर्ण ट्रेन के अभाव में अवध-असम तथा बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन को पकड़ने के लिए अपना कामकाज आधे दिन में खत्म कर वाया हनुमानगढ़ जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, जबकि पंजाब मेल को पकड़ने के लिए भी घंटो पहले बठिंडा पहुंचकर दिन बर्बाद करना पड़ता था। सबसे ज्यादा परेशान वो दैनिक यात्री हो रहे थे जो मलोट, अबोहर से प्रतिदिन काम के सिलसिले में श्रीगंगानगर आते है और शाम को घर वापसी के लिए बसों की महंगी यात्रा करने को मजबूर थे।

इस अवसर पर इन दैनिक यात्रियों अपनी प्रशन्न्ता जाहिर करते हुए सांसद का आभार जताया। रेलवे (Railway) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर) रात्रि 8.50 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11.15 बजे बठिंडा पहुंचा करेगी। बठिंडा से यह ट्रेन शाम 5.55 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। दोनों ओर से यह ट्रेन फिलहाल फतूही, हिंदुमलकोट, अबोहर, मलोट व गिद्दड़बाहा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।