Baba Sarsai Nath Medical College: सरसा, राजस्थान और पंजाब के मरीजों के लिए नई उम्मीद

Sirsa News
Sirsa News: बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज: सरसा, राजस्थान और पंजाब के मरीजों के लिए नई उम्मीद

बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से, नागरिक अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं का हुआ विस्तार

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Baba Sarsai Nath Medical College Sirsa: वर्ष 2026 सरसा जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है। जिले में बन रहे बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ नागरिक अस्पताल के अपग्रेडेशन से इलाज की सुविधाओं को नया आयाम मिलेगा। निर्माण एजेंसी के अनुसार मेडिकल कॉलेज का कार्य अक्तूबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद न केवल सरसा, बल्कि राजस्थान और पंजाब से भी मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और मेडिकल शिक्षा की शुरूआत होगी।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 20 नवंबर 2024 को बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी। 22 एकड़ पांच कनाल क्षेत्र में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें निर्धारित की गई हैं। परियोजना पर करीब 1010 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य रामा सिविल इंडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। एक साल के भीतर लगभग 35 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दो भवनों का स्ट्रक्चर खड़ा हो चुका है, जबकि तीन अन्य भवनों का कार्य अंतिम चरण में है। दो भवनों में दीवार और टाइलिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। शेष भवनों का निर्माण मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अलग-अलग इंजीनियरिंग विंग द्वारा एक साथ कार्य किए जाने से निर्माण कार्य में तेजी आई है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ नागरिक अस्पताल सरसा को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अस्पताल को पूरी तरह मॉडर्न स्वरूप देने के लिए वार्डों का विस्तार किया गया है और नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। नए चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद अब कई जटिल आॅपरेशन भी नागरिक अस्पताल में ही संभव हो पाए हैं, जिससे मरीजों को बाहर रेफर होने से राहत मिली है।

बजट की कमी भी बड़ी चुनौती | Sirsa News

जिले के सरकारी अस्पतालों में बजट की कमी भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। कर्मचारियों को वेतन के लिए कई बार प्रदर्शन तक करना पड़ा है। टीबी और कैंसर मरीजों को मिलने वाली पेंशन भी समय पर नहीं मिल पाती। वहीं, चर्म रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति का इंतजार वर्षों से किया जा रहा है।

2025 में मिली कुछ राहत

वर्ष 2025 के दौरान जिले को तीन से चार नए चिकित्सक मिले। नागरिक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य वार्डों को अपग्रेड किया गया। साथ ही पार्किंग और अन्य बुनियादी सुविधाओं में भी विस्तार किया गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को कुछ राहत मिली है।

डबवाली और चौटाला में अब भी कमी

हालांकि जिले के डबवाली नागरिक अस्पताल और चौटाला सीएचसी में चिकित्सकों और आधुनिक सुविधाओं की कमी लंबे समय से बनी हुई है। वर्ष 2025 में भी इन मांगों को पूरा नहीं किया जा सका, जिसके चलते गंभीर मरीजों को सरसा या बठिंडा रेफर करना पड़ रहा है। डबवाली नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि हाल ही में एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की मृत्यु के बाद उनके परिजनों द्वारा दान की गई अल्ट्रासाउंड मशीन से यहां यह सुविधा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। Sirsa News