एसडीएम कार्यालय प्रांगण से चोरी हुए पुराने रिकॉर्ड से भरे कट्टे

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

सूचना सहायक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। भादरा के एसडीएम कार्यालय के स्टोर रूम की सफाई के लिए चुनाव शाखा के बाहर गैलरी में रखवाए गए पुराने रिकॉर्ड से भरे प्लास्टिक के कट्टों में से कुछ कट्टे चोरी हो गए। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भादरा (एसडीएम) के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के सूचना सहायक सुनील शर्मा (35) पुत्र ईश्वर शर्मा निवासी जोगीवाला पीएस भिरानी ने रिपोर्ट पेश की कि भादरा उपखण्ड कार्यालय परिसर में स्थित निर्वाचन शाखा में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुरूप पुराने रिकॉर्ड को तलफी करने के लिए व साफ-सफाई के उद्देश्य से स्टोर रूम को खाली कर रिकॉर्ड जिसमें पुराने खाली प्रपत्र 6, 7, 8, 8क, अन्य रिक्त प्रपत्र, वर्ष 2018 से पूर्व के अभियानों में प्राप्त विविध आवेदन प्रपत्र व अन्य पुरानी प्रवार-प्रसार की सामग्री यथा पम्पलेट पोस्टर आदि नगर पालिका के सहायक कर्मचारियों के सहयोग से चुनाव शाखा के बाहर गैलरी में रखवाया गया था।

उक्त समस्त सामान प्लास्टिक के कट्टों में पैक था। सोमवार सुबह कार्यालय खोला तो बाहर रखे गए कट्टों में से कुछ कट्टे गायब थे। उक्त कट्टों के गायब होने के संबंध में यह प्रतीत होता है कि अज्ञात व्यक्तियों की ओर से कट्टों की चोरी की गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सहीराम के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News