चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बाहरा सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम की ओर से रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर की माईक्रोसकोपिक तरीके के साथ सफलतापूर्वक सर्जरी की गई है। न्यूरोसर्जरी टीम की अगवाई करने वाले डॉ. अजय सिंह ने बताया कि मरीज सवरना देवी (51 साल) सपाईनल ट्यूमर से पीड़ित थी और ट्यूमर के कारण लातों में लगातार कमजरी होने के कारण बह पिछले कुछ सप्ताह से चलने-फिरने में असमर्त्थ थी।
यह भी पढ़ें:– कुख्यात धर्मेंद्र किरठल हत्या के आरोप से दोषमुक्त
उन्होंने आगे बताया कि सर्जरी के तुरंत बाद मरीज में सुधार हुआ है। ट्यूमर रीढ़ की हड्डी और नसों की जड़ों के लिए घातक बना हुआ था। इस को माईक्रोसकोपिक तरीके के साथ निकाला गया और यह सर्जरी लगभग पांच घंटे तक चली। सर्जरी के बाद मरीज अब चलने के योग्य है। बाहरा स्पैशलिटी अस्पताल एक सुपर स्पैशलिटी हैल्थकेयर प्रोवाईडर है और गुरविन्दर सिंह बाहरा,जो कि रयात बाहरा यूनीवर्सिटी के चांसलर भी हैं, द्वारा इस को प्रमोट किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















