पटाखों पर प्रतिबंध, प्रदूषण की समस्या से ध्यान हटाने का प्रयास: जागरण मंच

Diwali festival

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। स्वदेशी जागरण मंच ने दिल्ली में दिवाली के अवसर पर पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध का विरोध करते हुए कहा है कि यह प्रदूषण की समस्या से ध्यान हटाने का प्रयास है। स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक डॉ अश्विनी महाजन ने शनिवार को यहां कहा कि जागरण मंच दिल्ली सरकार के दिवाली के त्योहार के दौरान पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध का कड़ा विरोध करता है। यह फैसला पूरी तरह से अनुचित है‌ और जिसका उद्देश्य भावनाओं को आहत करना और देश में पटाखों के उत्पादन और वितरण में संलग्न लाखों श्रमिकों और अन्य लोगों के रोजगार को झटका देना मात्र है। महाजन ने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां ​​पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में पराली जलाने की समस्या का समाधान करने में विफल रही हैं। यह बिना किसी संदेह के सिद्ध हो गया है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के उत्तरी राज्यों में पराली जलाना वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है, और दीपावली के अवसर पर वे पटाखों पर प्रतिबंध लगाकर, दिल्ली सरकार प्रदूषण के वास्तविक कारण से ध्यान हटाते हुए लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

दीपावली के अवसर पर पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध से बचा जाना चाहिए

उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करता है कि पटाखों के दुष्प्रभाव के झूठे प्रचार को दरकिनार करते हुए दीपावली के अवसर पर पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध से बचा जाना चाहिए। महाजन ने कहा कि पिछले कुछ समय से बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी के सरकारें दिवाली के अवसर पर सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने जैसी कार्रवाई करती रही हैं, जो पूरी तरह से अनुचित और अवैज्ञानिक है और लोगों की भावनाओं पर हमला है। उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाला प्रदूषण मुख्य रूप से चीन से अवैध रूप से आयातित पटाखों के कारण होता है। चीनी पटाखों में पोटैशियम नाइट्रेट और सल्फर मिलाने से प्रदूषण होता है। लेकिन भारत में बने ग्रीन (प्रदूषण रहित) पटाखों में पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर नहीं मिलाया जाता है और अन्य प्रदूषक जैसे एल्युमीनियम, लिथियम, आर्सेनिक और मरकरी आदि को न्यूनतम तक कम कर दिया गया है। भारत में निर्मित पटाखे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान से है। यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि ग्रीन पटाखों से 30 प्रतिशत कम प्रदूषण होता है। देश में चीनी पटाखों पर प्रभावी प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसलिए दिल्ली में दीपावली पर सभी प्रकार के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना पूरी तरह से अनुचित है। महाजन ने कहा कि 10 लाख से अधिक लोगों की आजीविका पटाखा उद्योग पर निर्भर करती है। तमिलनाडु (शिवकाशी), पश्चिम बंगाल और देश के कई अन्य हिस्सों में दस लाख से अधिक लोगों की आजीविका पटाखा उद्योग पर निर्भर है। ये लोग साल भर अपने पटाखे बेचने के लिए दीपावली का इंतजार करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here