क्रिकेट: भारत दौरे से पहले बांग्लादेश बोर्ड शाकिब पर कर सकता है सख्त कानूनी कार्रवाई; शर्त तोड़ने का आरोप

Cricket: Bangladesh Board may take strict legal action on Shakib before visiting India; Accusation of breaking the bet

शाकिब ने टेलीकॉम कंपनी के साथ डील साइन की

  • केंद्रीय अनुबंध के मुताबिक शाकिब ऐसा नहीं कर सकते
  • बांग्लादेश बोर्ड ने मुआवजा वसूलने की बात कही

खेल डेस्क। बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) (bangladesh cricket board) ने टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें ये नोटिस केंद्रीय अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में जारी किया गया है। बोर्ड का कहना है कि अगर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब ने हाल ही में एक टेलीकॉम कंपनी के साथ डील साइन की थी, और इसी बात को लेकर बोर्ड उन पर भड़क गया है।

बांग्लादेश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी ‘ग्रामीणफोन’ ने 22 अक्टूबर को देश के प्रमुख ऑलराउंडर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की थी, लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक हसन ऐसी कोई डील नहीं कर सकते। इसी बात को लेकर बोर्ड ने उनसे जवाब मांगा है। इस मामले में बीसीबी अध्यक्ष नजमूल हसन ने कहा है कि शाकिब अगर इस मामले का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो बोर्ड उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनसे मुआवजा मांगेगा।

  • केंद्रीय अनुबंध के अनुसार शाकिब की डील गलत
  • हसन ने कहा, ‘वे टेलीकॉम कंपनी के साथ इस तरह की डील साइन नहीं कर सकते
  • और वे ऐसा अनुबंध क्यों नहीं कर सकते, इस बारे में हमारे कॉन्ट्रेक्ट पेपर में साफ बताया गया है।’
  • इसकी वजह बताते हुए हसन ने कहा, ‘रोबी (टेलीकॉम) हमारा टाइटल स्पॉन्सर था और ग्रामीणफोन ने बोली नहीं लगाते हुए एक या दो करोड़ टका देकर सीधे क्रिकेटर्स को साइन करना शुरू कर दिया। आखिर में क्या हुआ, बोर्ड ने पिछले तीन साल में 90 करोड़ टका खो दिए।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।